18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पिकेट खुलने से विकास की गति तेज होगी : एसपी

बालूमाथ : बालूमाथ थाना अंतर्गत एनएच 99 स्थित मकईयाटांड़ के समीप मंगलवार को लातेहार एसपी अनूप बिरेथरे ने मकईयाटांड़ पुलिस पिकेट का उदघाटन किया. श्री बिरथरे ने कहा कि लातेहार जिला में सरयू, ओरैया, नगर, मकईयाटांड़ जैसे जगह पर पुलिस पिकेट स्थापित होने से विकास की गति तेज होगी. बालूमाथ थाना क्षेत्र के मनातु में […]

बालूमाथ : बालूमाथ थाना अंतर्गत एनएच 99 स्थित मकईयाटांड़ के समीप मंगलवार को लातेहार एसपी अनूप बिरेथरे ने मकईयाटांड़ पुलिस पिकेट का उदघाटन किया. श्री बिरथरे ने कहा कि लातेहार जिला में सरयू, ओरैया, नगर, मकईयाटांड़ जैसे जगह पर पुलिस पिकेट स्थापित होने से विकास की गति तेज होगी.

बालूमाथ थाना क्षेत्र के मनातु में शीघ्र ही पुलिस पिकेट स्थापित किया जायेगा. पुलिस का मकसद है, क्षेत्र को भय से मुक्त कराना. उन्होंने कहा कि अपराधी व उग्रवादियों को बक्शा नहीं जायेगा.

जगह जगह पुलिस पिकेट स्थापित होने से टोरी शिवपुर रेलवे लाइन के काम में आ रही बाधा समाप्त हुई व कार्य में लगे सभी कर्मचारी भय मुक्त हैं. बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आरा चमातु में दो तीन माह के अंदर मगध कोलियरी चालू हो जायेगी, जिससे इस क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

इस अवसर पर एएसपी अभियान मनीश भारती, पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी अजय कुमार, रेलवे के सहायक मुख्य अभियंता, बिनोद कुमार, टोरी शिवपुर रेल लाइन के मुख्य प्रबंधक एक मिश्रा, परियोजना पदाधिकारी शंकर रेडी, वेंकटेस प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel