लातेहार : रामनवमी व सरहुल के मौके पर शहर के हर चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. यह निर्णय समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि रामनवमी के जुलूस के दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी.
त्योहार में शराब की बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी. उन्होंने जुलूस के दौरान स्वयंसेवकों को सफेद जर्सी देने का निर्देश संबंधित अखाड़ा एवं महासमिति को दिया है. उन्होंने वोलेंटियरों को थाना प्रभारी के मुहर से जारी परिचय पत्र देने को कहा. उपायुक्त श्री शुक्ला ने त्योहारों के दौरान आपसी सोहार्द्र बनाये रखने की अपील की.
मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहु, डीटीओ योगेंद्र प्रसाद, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, पुलिस निरीक्षक केके पांडेय, थाना प्रभारी रमेश सिंह, प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह व अन्य उपस्थित थे.