Advertisement
डीलरों का मानदेय तय हो
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर धरना चंदवा : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय डीलरों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समीप धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष गौरव दुबे ने कहा कि सरकार का ध्यान हमारी ओर नहीं है. डीलरों को मानदेय मिलना चाहिये. सचिव शाहिद खां, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद के अलावे […]
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर धरना
चंदवा : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय डीलरों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समीप धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष गौरव दुबे ने कहा कि सरकार का ध्यान हमारी ओर नहीं है. डीलरों को मानदेय मिलना चाहिये. सचिव शाहिद खां, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद के अलावे संरक्षक प्रसाद साहू, अजय कुमार चौधरी, विजय शंकर सिंह, अमित कुमार, दामोदर उपाध्याय, धर्मराज कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि राज्य में खाद्यान्न सुरक्षाबिल लागू है.
बावजूद डीलर वहीं के वहीं है. बार-बार डीलर पर ही गंभीर आरोप लगाये जाते हैं. डीलरों की मजबूरी देखनेवाला कोई नहीं है. धरना के बाद सात सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड कार्यालय को सौंपा गया. मांग पत्र की प्रतिलिपि खाद्य आपूर्ति मंत्री झारखंड सरकार, सचिव, खाद्य आपूर्ति विभाग झारखंड व उपायुक्त लातेहार को दी गयी है.
क्या है मांग
तमिलनाडु सरकार की तर्ज पर मानदेय देने, भंडार शून्य रहने की स्थिति में दुकान बंद रहने पर कार्रवाई न करने, शिकायत पर एकतरफा कार्रवाई न करने, शिकायत में गलत नहीं पाये जाने पर शिकायत कर्ता पर कार्रवाई करने, प्रखंड में डोर स्टेप अभिकर्ता की बहाली करने, अप्रैल 2015 से बाकी परिवहन की राशि का भुगतान सरल तरीके से करने तथा खाद्यान्न उठाव के समय डीलरों के समक्ष मापतौल प्रक्रिया सुनिश्चित की जाने की मांग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement