12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदवा में 61 व बारियातू के 45 आवास योजना के लाभुक का कराया गृह प्रवेश

चंदवा में 61 व बारियातू के 45 आवास योजना के लाभुक का कराया गृह प्रवेश

चंदवा / बारियातू़ झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर चार दिनी रजत जयंती समारोह जारी है. समारोह के दूसरे दिन बुधवार को आवास योजना को लेकर विधिव कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसका उद्देश्य ग्रामीणों को आवास का लाभ देना, लाभुकों को सम्मानित करना, योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना था. चंदवा प्रखंड के सभी 17 पंचायत में लाभुक चयन, गृह प्रवेश, संकल्प सभा व लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम किये गये. यहां बुधवार को कुल 54 संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसमें लाभुकों को पीएम व अबुआ आवास योजना की राशि का सदुपयोग करने, घर व आसपास साफ-सफाई रखने, गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान कुल 61 आवास योजना लाभुक का गृह प्रवेश कराया गया. 114 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र दी गयी. बरवाटोली पंचायत में प्रमुख मनीषा उरांव के अलावे मुखिया शकुंतला देवी, चकला में मुखिया रंजिता एक्का, पूर्वी में मुखिया रंजीत उरांव, पश्चिमी में संगीता लकड़ा के अलावे सभी पंचायत में मुखिया ने गृह प्रवेश कराया. बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है सभी को ढलाई घर का सपना पूरा करना है. लाभुकों से अपील की कि वे आवास योजना की राशि का सही उपयोग करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में एमओ चंदन कुमार, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, पंचायत सहायक राहुल कुमार, मनीष कुमार, राजन कुमार समेत पंचायत प्रतिनिधि का अहम योगदान रहा. उधर बारियातू में भी झारखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष होने पर रजत जयंती समारोह आयोजित है. बीडीओ अमित कुमार पासवान ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच घरों का विधि विधान से गृह प्रवेश संपन्न कराया गया. 60 आवास लाभुकों को स्वीकृति प्रमाणपत्र दिया गया. सभी पंचायत सचिवायल भवन में हर्ष का माहौल दिखा. मौके पर जिपस रमेश राम, प्रमुख उर्मिला देवी, मुखिया केदार गंझू, शशि कुजूर के अलावे सभी पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, वार्ड सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel