19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी टाइम में शराब पीते पकड़ाये चार अस्पताल कर्मी

एसडीएम ने ढाबे से रंगे हाथ पकड़ाअवैध शराब बरामद, ढाबा संचालक भी हिरासत मेंहिरासत में एनआरएचएम कर्मी : डीएएम चंद्रकिरण प्रकाश, अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर ए कुमार व राजीव कुमार दास21 लेट-3-एनआरएचएम कर्मी को फटकार लगाते एसडीएम श्री अग्रहरिप्रतिनिधि, लातेहारसदर अस्पताल के चार एनआरएचएम कर्मी मंगलवार की दोपहर तीन बजे ड्यूटी अवधि में […]

एसडीएम ने ढाबे से रंगे हाथ पकड़ाअवैध शराब बरामद, ढाबा संचालक भी हिरासत मेंहिरासत में एनआरएचएम कर्मी : डीएएम चंद्रकिरण प्रकाश, अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर ए कुमार व राजीव कुमार दास21 लेट-3-एनआरएचएम कर्मी को फटकार लगाते एसडीएम श्री अग्रहरिप्रतिनिधि, लातेहारसदर अस्पताल के चार एनआरएचएम कर्मी मंगलवार की दोपहर तीन बजे ड्यूटी अवधि में ढाबा में बैठ कर शराब पीते पकड़ाये. एसडीएम शांतनु अग्रहरि ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ा. इनके नाम हैं : सदर अस्पताल, लातेहार के डीएएम (जिला लेखा प्रबंधक, एनआरएचएम) चंद्रकिरण प्रकाश, अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर ए कुमार और राजीव कुमार दास उर्फ माधव दास. इन लोगों को ढाबा संचालक के साथ हिरासत में लेकर सदर थाना लाया गया. मौके पर थाना प्रभारी वेंकटेश प्रसाद, अंचलाधिकारी ललन प्रसाद भी मौजूद थे.माको मोड़ स्थित ढाबे में छापामारीगुप्त सूचना पर एसडीएम जब माको मोड़ स्थित गैर लाइसेंसी ढाबे में छापामारी करने पहुंचे, तो ये चारो सरकारी कर्मी वहां मीट खा रहे थे शराब पी रहे थे. एसडीएम को देखते ही डीएएम चंद्रकिरण प्रकाश वहां से भागने लगे. एसडीएम के अंगरक्षकों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. छापेमारी में वहां से विदेशी शराब की 19 बोतल के साथ भारी संख्या में शराब की खाली बोतलें मिली. ढाबा संचालक संगम सिंह ढाबे का लाइसेंस व शराब क्रय के कागजात दिखाने में असमर्थ रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें