बालूमाथ : सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखार कोल परियोजना परिसर में शुक्रवार की सुबह हॉलपैक वाहन के धक्के से ड्रिल ऑपरेटर हरिनंदन विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों की मदद से हरिनंदन विश्वकर्मा को घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स […]
बालूमाथ : सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखार कोल परियोजना परिसर में शुक्रवार की सुबह हॉलपैक वाहन के धक्के से ड्रिल ऑपरेटर हरिनंदन विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों की मदद से हरिनंदन विश्वकर्मा को घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार ड्रिल ऑपरेटर हरिनंदन विश्वकर्मा बाइक पर सवार होकर माइंस के नीचे जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे हॉलपैक व बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें हरिनंदन गिर गया.
चिकित्सकों की माने, तो हरिनंदन के एक पैर में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद तेतरियाखांड़ के पीओ केडी प्रसाद, मैनेजर रावत जी समेत अन्य सीसीएल कर्मी बालूमाथ अस्पताल पहुंचे. घायल को गांधीनगर रांची भेजने में मदद किया. घटना के बाद सीसीएल कोलियरी में सेफ्टी व सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गये है. सीसीएल कर्मियों का कहना है कि प्रबंधन बगैर सेफ्टी के मजदूरों से काम कराती है, इससे हमेशा घटना का डर बना रहता है.
16 प्रशिक्षणार्थियोंको प्रमाण पत्र मिला
मेदिनीनगर : एसबीआइ के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की डालटनगंज इकाई ने शुक्रवार को प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. संस्थान के निदेशक मथिअस बान्डो ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 16 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि आरसेठी युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मददगार साबित हो रही है. अभी तक इस संस्थान ने कंप्यूटर, पशुपालन, ब्युटीशियन, वस्त्र निर्माण, खिलौना निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जितेंद्र मेहता,जयंत चक्रवर्ती, मणिकांत दुबे, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
समारोह 28 को
मेदिनीनगर : सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज की पलामू जिला शाखा ने विहंगम योग समारोह का आयोजन किया है. मूर्ति संकल्प यात्रा के तहत संस्थान के संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का आगमन 28 जनवरी को पलामू में होना है. इस अवसर पर स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में समारोह का आयोजन किया गया है.