लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में आइटीडीए से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा में विभाग से संचालित योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी ली गयी जिसमें कार्य की प्रगति को देख कर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. संबंधित पदाधिकारियों को संचालित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि संचालित योजनाओं का लाभ सही लाभुक को मिले एवं ससमय सभी योजनाएं पूर्ण हो, ऐसा नहीं होने पर विभाग के पदाधिकारियों पर जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जायेगी.
बैठक के दौरान बिरसा आवास की समीक्षा में पाया कि वर्ष 2018-19 में जिले में बिरसा आवास निर्माण के लिए 707 आवास स्वीकृत किये गये थे, लेकिन अब तक मात्र 301 आवास ही पूर्ण हुए हैं. वहीं 397 आवास अभी भी अधूरे हैं. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की एवं जिला कल्याण पदाधिकारी, सीओ एवं कल्याण पर्यवेक्षक को सभी लंबित आवास पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आवास पूर्ण करने के लिएडीडब्ल्यूओ एवं सीओ लाभुकों के घर पहुंच कर आवास का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लायें और इसकी रिपोर्ट सौंपे.