Advertisement
लातेहार : गारू के सात गांव के 200 ग्रामीणों को मिला सोलर लैंप
सीएसआर के तहत प्रभात खबर ने बांटे सोलर लैंप गारू(लातेहार) : लातेहार के नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड में बिजली से वंचित सात गांव के दो सौ ग्रामीणों के बीच प्रभात खबर ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सोलर लालटेन का वितरण किया. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित वितरण समारोह में भारतीय स्टेट बैंक गारू के […]
सीएसआर के तहत प्रभात खबर ने बांटे सोलर लैंप
गारू(लातेहार) : लातेहार के नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड में बिजली से वंचित सात गांव के दो सौ ग्रामीणों के बीच प्रभात खबर ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सोलर लालटेन का वितरण किया. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित वितरण समारोह में भारतीय स्टेट बैंक गारू के शाखा प्रबंधक सुलेमान एक्का, प्रभात खबर के जीएम अजय शर्मा व धांगरटोला के मुखिया शिवशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से रूप से ग्रामीणों के बीच सोलर लालटेन का वितरण किया. बिजली से वंचित प्रखंड के सात गांव कारी हेनार, जैगीर, गोताग, कोरवाटोली, पीरी, बंदुआ, सुरकुमी के ग्रामीण सोलर लालटेन पाकर काफी खुश थे.
बिजली विहीन सुरकुमी गांव के नरेश सिंह, पतवा सिंह, डेगन किसान, धनेश्वर किसान, श्यामदेव नगेसिया, जैगीर गांव के पूरनचंद बृजिया, विनोद बृजिया, बालकिशुन सिंह, सुनील उरांव, बंदुआ गांव के शशि रोशन उरांव व राजेश उरांव समेत अन्य लोगों ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रभात खबर जनहित का अखबार है. इससे पूर्व सरयू के लाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित समारोह में गोतांग, पीरी, कोरवाटोली व बंदुआ गांव के ग्रामीणों को सोलर लालटेन मुहैया कराया गया. इस अवसर पर लातेहार प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह, गारू प्रतिनिधि कृष्णा गुप्ता, सरयू प्रतिनिधि मो इमरान (सोनू) समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
प्रभात खबर धन्यवाद का पात्र है: शिवशंकर सिंह : धांगरटोला के मुखिया शिवशंकर सिंह ने कहा कि इस कार्य के लिए प्रभात खबर धन्यवाद का पात्र है. इस सोलर लैंप से ग्रामीणों को सहूलियत होगी. प्रभात खबर के इस योगदान को ग्रामीण नहीं भूल सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement