नेतरहाट व महुआडांड़ में बारिश के बाद भी सैलानियों ने जमकर मनाया जश्न
तपा पहाड़, ततहा गर्मकुंड, सालोडीह गर्मकुंड, औरंगा नदी, सुकरी नदी व तुवेद नदी स्थित पिकनिक स्पॉट पहुंचे सैकड़ों लोग
मौसम की बेरुखी के कारण नहीं हुआ सनसेट व सनराइज का दीदार
लातेहार : जिलेवासियों ने नये वर्ष का स्वागत काफी उल्लास से किया. मौसम की बेरुखी के बाद भी लोगों ने जगह-जगह पिकनिक का लुत्फ उठाया. बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. लोगों ने सुबह उठकर स्नान करने के बाद जिला मुख्यालय के मंदिरों में पूजा-अर्चना से दिन की शुरुआत की.
हल्की बारिश के बाद भी लोग पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे और नये साल का स्वागत किया. जिला मुख्यालय के किनामाड स्थित चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के साथ-साथ महिलाओं ने भी कई झूले का आनंद उठाया. इसके अलावा तपा पहाड़, ततहा गर्मकुंड, सालोडीह गर्मकुंड, औरंगा नदी, सुकरी नदी व तुवेद नदी स्थित पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने नये साल का जमकर जश्न मनाया. कई जगह संगीत की धुन पर युवक थिरकते देखे गये.
गारू के पिकनिक स्पॉट मिरचईया फॉल व मनिका प्रखंड के दो मुहान नदी पर भी लोगों ने नये साल का स्वागत किया. इस दौरान जिला में देसी मुर्गा 300 रुपये प्रति किलो, खस्सी का मीट 600 रुपये किलो, ब्वायलर मुर्गा 130 रुपये और मछली दो सौ रुपये प्रति किलो की दर से बिका.
महुआडांड़ : नेतरहाट सुग्गा बांध, लोध फॉल समेत कई पर्यटन स्थलों व पिकनिक स्पॉटो पर काफी पयर्टक पहुंचे. सुबह में हुई बारिश ने लोगों को कुछ परेशान किया, लेकिन उसके बाद भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ नये साल का स्वागत किया. नेतरहाट में नये साल का सूर्योदय (सनराइज) व सनसेट पर्यटक नहीं देख सके.
सुबह से लोध फॉल, सुग्गा बांध पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. कई लोग अपने घरों में पूजा-पाठ कर घूमने के लिए निकले. इसके अलावा शिव मंदिर, देवी मंडप व सरना धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. प्रखंड के सभी गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. ग्राम नगर स्थित अंजान शाह दाता की मजार पर उर्स कमेटी महुआडांड़ द्वारा हर साल की तरह इस साल भी कुरान खानी कराया गया.