17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले राउंड से ही झामुमो के बैद्यनाथ राम व कांग्रेस के रामचंद्र सिंह ने बना रखी थी बढ़त

लातेहार : राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना केंद्र में सोमवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. पहले ही राउंड से लातेहार विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने अपनी बढ़त बना ली थी. हर राउंड में बैद्यनाथ राम भाजपा के प्रकाश राम से आगे चल रहे. पहले राउंड में बैद्यनाथ राम को 3033 […]

लातेहार : राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना केंद्र में सोमवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. पहले ही राउंड से लातेहार विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने अपनी बढ़त बना ली थी. हर राउंड में बैद्यनाथ राम भाजपा के प्रकाश राम से आगे चल रहे. पहले राउंड में बैद्यनाथ राम को 3033 व प्रकाश राम को 1680 मत थे.

वहीं दूसरे राउंड तक क्रमश: 3411 व 2321, तीसरे राउंड तक 9201 व 7062, चौथा राउंड तक 12366 व 9815, पांचवें राउंड तक 16047 व 14106, छठे राउंड तक 20074 व 17014, सातवें राउंड तक 23371 व 19511, आठवें राउंड तक 25792 व 22982 मत, नौवें राउंड तक 29401 व 26154 मत, 10 वें राउंड तक 32455 व 28910, 11वें राउंड तक 35826 व 30744, 12 वें राउंड तक 38951 व 32625, 13 वें राउंड तक 41744 व 35170, 14 वें राउंड तक 45494 व 37016, 15 वें राउंड तक 47246 व 38724, 16 वें राउंड तक 50290 व 40816, 17 वें राउंड तक 54039 व 43328, 18 वें राउंड तक 57264 व 45991, 19 वें राउंड तक 60571 व 49023 तथा 20 वें राउंड तक 64517 व 52012 मत प्राप्त हुए थे. समाचार लिखे जाने तक तीन राउंड की गिनती बाकी थी. मनिका विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह को पहले राउंड में 5115 व रघुपाल सिंह को 2765 मत मिले.

जबकि दूसरे राउंड तक क्रमश: 9563 व 5164, तीसरे राउंड तक 13756 व 7666, चौथे राउंड तक 17368 व 9890, पांचवें राउंड तक 20161 व 13398, छठे राउंड तक 23220 व 17687, सातवें राउंड तक 26880 व 20943, आठवें राउंड तक 31305 व 24034, नौ वें राउंड तक 34263 व 27798, दसवें राउंड तक 37779 व 30979, 11 वें राउंड तक 41273 व 34242, 12 वें राउंड तक 44822 व 36917, 13 वें राउंड तक 48526 व 40572, 14 वें राउंड तक 50844 व 44121, 15 वें राउंड तक 54235 व 46931, 16 वें राउंड तक 57611 व 49035, 17 वें राउंड तक 61007 व 50756, 18 वें राउंड तक 64960 व 51778, 19 वें राउंड तक 69386 व 54764, 20 वें राउंड तक 72160 व 56814 मत प्राप्त हुए. समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें