28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांति फॉल आइये, दिखेगी प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता

दूर तक चट्टानों की फैली चादर इस स्थान को मनोहारी बनाती है. उंचाई से गिरता पानी फॉल की सुंदरता में चार चांद लगाता है चंदवा : प्रकृति की मनोरम छटा देखनी है, तो चंदवा आइए. यहां चारों ओर पहाड़ों से घिरा नैसर्गिक सुंदर मनोरम दृश्य सभी को आकर्षित करता है. ऐसा लगता है कि प्रकृति […]

दूर तक चट्टानों की फैली चादर इस स्थान को मनोहारी बनाती है.

उंचाई से गिरता पानी फॉल की सुंदरता में चार चांद लगाता है
चंदवा : प्रकृति की मनोरम छटा देखनी है, तो चंदवा आइए. यहां चारों ओर पहाड़ों से घिरा नैसर्गिक सुंदर मनोरम दृश्य सभी को आकर्षित करता है. ऐसा लगता है कि प्रकृति ने शिद्दत से इस प्रखंड को सजाया व संवारा है. यहां नववर्ष उत्सव के लिए कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां सपरिवार लोग आनंद ले सकते हैं.
इनमें नगर ग्राम स्थित मां उग्र तारा का प्राचीन मंदिर, कांति फॉल, देव नद तट, हिंडालको उद्यान, 22 नंबर पुल, बोरसीदाग गांव में नदी तट स्थित शिव मंदिर समेत अन्य स्थान हैं. कांति फॉल का नाम आते मन विचलित हो जाता है. दूर तक चट्टानों की फैली चादर इस स्थान को मनोहारी बनाती है.
उंचाई से गिरता पानी जलप्रपात का रूप देता है. यह फॉल की सुंदरता पर चार चांद लगाता है. नये साल का जश्न मनाने यहां लातेहार के अलावा लोहरदगा व रांची जिले से भी लोग आते हैं. यह स्थान चंदवा प्रखंड के लाधुप पंचायत अंतर्गत सेन्हा में स्थित है. एनएच-75 पर स्थित लाधुप सेन्हा गांव से शाखा पथ होते यहां तक पहुंचा जा सकता है. शाखा पथ के मुहाने पर ही कांति झरना द्वार बना है.
प्रखंड मुख्यालय से द्वार की दूरी करीब 10 किमी व द्वार से जलप्रपात तक की दूरी करीब चार किमी है. पीएमजीएसवाइ मद से पहुंच पथ भी बनाया गया है. हर वर्ष सैकड़ों लोग यहां मस्ती करने आते है. स्थानीय युवक पार्किंग व अन्य व्यवस्था बना कर इसका चार्ज वसूलते है. यहां आसपास ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है. खाने-पीने की चीजों की दुकानें भी कम होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें