माओवादियों की कार्रवाई कायर्तापूर्ण: एसपी
Advertisement
पांच किमी पैदल चल पीड़ित परिवार के घर पहुंचे एसपी
माओवादियों की कार्रवाई कायर्तापूर्ण: एसपी लातेहार : लातेहार-लोहरदगा सीमा पर बुलबुल पहाड़ी ब्लास्ट में मारे गये एतवा परहिया के परिजनों से पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार को उनके घघरी स्थित झाझर टोला में घर पर जा कर मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक श्री आनंद ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी […]
लातेहार : लातेहार-लोहरदगा सीमा पर बुलबुल पहाड़ी ब्लास्ट में मारे गये एतवा परहिया के परिजनों से पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार को उनके घघरी स्थित झाझर टोला में घर पर जा कर मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक श्री आनंद ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और माओवादियों की इस कार्रवाई को कायरतापूर्ण बताया.
उन्होंने कहा कि माओवादी ग्रामीणों के पैदल चलने वाले रास्ते में भी आइइडी लगाते हैं. इसके चपेट में बच्चे भी आ सकते हैं. एसपी ने 20 हजार रुपये नकद एवं गरम वस्त्र मृतक के परिजनों को दिया. मौके पर अभियान एएसी विपुल पांडेय व एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम भी मौजूद थे.
इससे पहले एसपी श्री आनंद एवं अन्य पुलिस अधिकारी पांच किलोमीटर पैदल चल कर मृतक एतवा परहिया के घर पहुंचे. श्री आनंद चार पहिया वाहन से कोने पुलिस कैंप पहुंचे थे. वहां से बाइक से घघरी गांव पहुंचे. रास्ता नहीं रहने के कारण पुलिस पदाधिकारी पांच किलोमीटर पैदल चल कर झाझर टोला पहुंचे. मौके पर तरवाडीह मुखिया जुलेश्वर लोहरा, नावागढ़ मुखिया कालो देवी तथा कई ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था थी.
संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है अभियान : बुलबुल पहाड़ी ब्लास्ट के बाद लातेहार व लोहरदगा पुलिस द्वारा क्षेत्र में संयुक्त रूप से छापामारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के सड़कों एवं पगडंडियों पर मेटल डिटेक्टर एवं खोजी कुत्तों से बारूदी सुरंग की जांच की जा रही है. बुलबुल एवं आसपास की पहाड़ियों में सुरक्षा बलों को लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement