लातेहार : 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने जिले के निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने 30 नवंबर को स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने पर अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य काफी जिम्मेदारी भरा है, इस कार्य में थोड़ी सी भी चूक नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने मतगणना को लेकर अधिकारी एवं संबंधित कर्मियों को पूरी तरह से सजग रहने की बात कही. उपायुक्त ने मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले अधिकारी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. बैठक में मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सागर कुमार व सुधीर कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, सीओ जुल्फीकार अंसारी, मुमताज अंसारी व हरीश कुमार समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.