23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी धर्म के विरुद्ध नहीं, सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ है आंदोलन: रिजवान

लातेहार : मॉब लिंचिग की घटनाओं पर रोक लगाने एवं तबरेज अंसारी के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुस्लिम संगठन नौजवान कमेटी के तत्वावधान में एक रैली निकाली गयी. रैली शहर के माको मोड़ से प्रारंभ हो कर समाहरणालय मोड़ तक गयी. यहां सभा को संबोधित करते हुए कमेटी के रिजवान ने […]

लातेहार : मॉब लिंचिग की घटनाओं पर रोक लगाने एवं तबरेज अंसारी के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुस्लिम संगठन नौजवान कमेटी के तत्वावधान में एक रैली निकाली गयी. रैली शहर के माको मोड़ से प्रारंभ हो कर समाहरणालय मोड़ तक गयी. यहां सभा को संबोधित करते हुए कमेटी के रिजवान ने कहा कि यह आंदोलन किसी जाति व धर्म के विरुद्ध नहीं बल्कि सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ है. मॉब लिंचिंग जैसी घटना देश में नफरत फैलाने एवं हिंदू-मुस्लिम एकता व गंगा जमुना तहजीब को मिटाने की साजिश है.

शादी से वापस आ रहे तबरेज अंसारी को पकड़ कर 18 घंटे बांध के मारा गया. चोरी का आरोप लगाकर उसे जेल भेजवा दिया. पुलिस की लापरवाही से उसकी मौत हो गयी. शमशेर आलम ने कहा कि एक साजिश के तहत राज्य में इस तरह की घटना को अंजाम देकर असुरक्षा का माहौल बनाया जा रहा है. लोग आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
आफताब आलम ने कहा कि अगर राज्य में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रोकी नहीं गयी तो आने वाले दिनों में झारखंड की पहचान मॉब लिंचिंग राज्य के रूप में होगी. जेवीएम जिला अध्यक्ष शमसुल होदा ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने झारखंडी एकता को कमजोर किया है. राज्य में 17 से अधिक मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं. अमवाटिकर के इमाम कारी सफीउल्लाह रिजवी ने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में विफल साबित हुई है.
सभा को सरफराज हुसैन, अब्बास अली, अयूब खान, मो आफताब आलम, मोबिन हाफिज, कन्हाई पासवान, नेहरूलाल भगत, मो साबिर, मो रमुज, पार्षद नसीम गद्दी, फिरोज आलम ने संबोधित किया. मौके पर लातेहार समेत डीही, नेवाड़ी, अमवाटीकर, इचाक, डुरूआ, तरवाडीह, नावागढ़, धनकारा, करकट सासंग व चंदवा आदि क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel