लातेहार : झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. लातेहार जिले के मनिका थाना के रांकी कला में अलिहार मोची की ओझागुणी के आरोप हत्या कर दी जाती है और जिला प्रशासन आरोपी को पकड़ने में अभी तक नाकाम है. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देश पर कांग्रेस के नौ सदस्यीय टीम मनिका के रांकी कला गांव पहुंच स्व. मोची घर जाकर मिला. परिजनों से बताया कि ओझागुणी के आरोप में उनकी हत्या की गयी, लेकिन आरोपी को पकड़ा नहीं गया है. श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के खरसावां में हुए मॉब लिंचिंग के मामले पर यह कहना कि झारखंड को बदनाम किया जा रहा है से पता चलता है कि सरकार दोषियों के पक्ष में है. जांच टीम में बद्री राम, अजीत पाल कुजूर, अरविंद तूफानी, अर्जुन मांझी व प्रमोद कुमार दुबे शामिल थे. प्रेसवार्ता में प्रमोद कुमार सिंह, पंकज तिवारी, सुरेंद्र उरांव व जमील आदि शामिल थे.