सरयू (लातेहार) : सरयू-गारू भाया गणेशपुर सड़क निर्माण कार्य में कई जगहों पर कल्वर्ट व गार्डवाल नहीं बनाया जा रहे है. इससे गणेशपुर, चातम व कुकू के ग्रामीण परेशान हैं. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह, विनोद कुमार, बिगन सिंह, सोहर सिंह, रवींद्र सिंह खरवार, मो नसीम, राहुल कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि आरइओ द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
इस पथ के चातम गांव के पास सड़क से सटे बांध के पास कल्वर्ट का निर्माण नहीं किया जा रहा है. कल्वर्ट नहीं बनने से बांध का पानी खेत तक नहीं जा सकेगा. उक्त बांध के दूसरी ओर रोड पार कर के 20-30 एकड़ भूमि की सिंचाई होती है. मगर सड़क बनने से बांध से खेत तक पानी जाने के रास्ते को बंद कर दिया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ग्रामीणों ने बांध वाले जगह पर होम पाइप लगाकर कल्वर्ट बनाने व बाजारटांड़ के पास सड़क के दोनों ओर गार्डवाल बनाने की मांग कर रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि बाजारटांड़ के पास बन रही सड़क के दोनों किनारे 10 मीटर तक गहरा गड्ढा है. यहां पर गार्डवाल नहीं बनने पर सड़क क्षतिग्रस्त हो जायेगी. ग्रामीणों ने उपायुक्त राजीव कुमार से सड़क पर कल्वर्ट व गार्डवाल बनाने की मांग की है.