29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया डैम व कांती झरना को विकसित करने का निर्णय

जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त एवं विधायक प्रकाश राम समेत समिति के अन्य सदस्यों ने जिले के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने को लेकर कार्य योजना बनायी. पर्यटन स्थलों पर पेयजल, शौचालय, […]

जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक

लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त एवं विधायक प्रकाश राम समेत समिति के अन्य सदस्यों ने जिले के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने को लेकर कार्य योजना बनायी. पर्यटन स्थलों पर पेयजल, शौचालय, सड़क व रोशनी समेत अन्य सुविधा विकसित करने का निर्णय लिया गया.
वैसे पर्यटन क्षेत्र जहां वन विभाग ने आपत्ति की है उसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया. कांति झरना एवं झरिया डैम को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए चर्चा की गयी.
इसके अलावा नेतरहाट का नासपाती बगान में सड़क निर्माण, डाटम-पातम में सड़क निर्माण, मिरचइया फॉल व सुग्गा बांध समेत अन्य पर्यटन स्थल को भी विकसित करने पर सहमति बनी. चंदवा प्रखंड के एनएच 99 से नगर मंदिर तक सड़क मरम्मत एवं रोशनी के लिए जेरडा से स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बेतला में यूथ हॉस्टल से चेकनाका तक लगायी गयी अतिरिक्त एलइडी लाइट की स्वीकृति प्रदान करते हुए एजेंसी को भुगतान करने का निर्णय लिया गया.
नेतरहाट के शैले हाउस को म्यूजियम बनाने एवं वहां जिले से निर्मित सामानों को रखने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा, सांसद प्रतिनिधिजयवर्द्धन सिंह, मनिका विधायक प्रतिनिधि लव दुबे व लातेहार विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल सिंह, पंकज कुमार सिंह, आशीष कुमार समेत कई विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें