लातेहार : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची के निदेशक के निर्देश पर आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को कुल आठ मैच खेले गये. लातेहार जिला स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में सोमवार को पहला मैच अंडर-17 बालक वर्ग का हुआ.
इसमें संत जेवियर एकेडमी लातेहार ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय रिचुघुटा को 5-0 से पराजित किया. अंडर-14 आयु वर्ग बालक में संत जेवियर एकेडमी, लातेहार ने राजकीय मध्य विद्यालय परसही को 7-0 से पराजित किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में संत जेवियर एकेडमी, लातेहार ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय, लातेहार को 3-1 से पराजित किया. अंडर-17 आयु वर्ग बालक में क्रीस्त राजा उच्च विद्यालय, चंदवा ने आरके हाइस्कूल, लातेहार को 2-1 से पराजित किया. अंतिम मैच में अंडर-17 बालिका वर्ग में ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय, चंदवा ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय, लातेहार को 1-0 से पराजित किया.