गारू (लातेहार) : लातेहार जिले के उपायुक्त राजीव कुमार के निर्देशानुसार गारू प्रखंड के सभी गांवों में 20 जून को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर बीडीओ महेंद्र रविदास ने प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ श्री रविदास ने ग्राम सभा के माध्यम से जल संचयन, चेक डैम निर्माण, तालाब की खुदाई व सफाई आदि योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी द्वारा सभी मुखिया को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बारिश का मौसम प्रारंभ होते ही हम सभी को मिलकर ऐसा इंतजाम करना है ताकि बारिश के पानी का ज्यादा से ज्यादा संचयन किया जा सके, एवं खेत का पानी खेत में व गांव का पानी गांव में संचित हो सके.
उन्होंने बताया उपायुक्त के निर्देशानुसार 21 जून से 25 जून तक सभी पंचायत में विशेष अभियान के तहत श्रमदान कर जल संचयन के मद्देनजर पोखर, तालाब समेत अन्य जलस्रोत की मरम्मत की जायेगी. मौके पर मुखिया शिवशंकर सिंह प्रभाकर प्रताप मणि, ई मैनेजर चंदन कुमार, कनीय अभियंता सन्नी सिंह, स्वच्छता अभियान के समन्वयक राजीव कुमार, दीपक कुमार समेत सभी पंचायतों के पंचायत सेवक, मुखिया, स्वयं सेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.