28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप के डंसने से बच्चे की मौत

लातेहार : लोहरदगा और लातेहार सीमा के रूबेद गांव निवासी सुकु उरांव का आठ वर्षीय पुत्र सतीश कुमार की मौत सर्पदंश से हो गयी. मंगलवार की सुबह सतीश पास के जंगल में शौच के लिये गया था, तभी उसे किसी सांप ने डंस लिया. वह घर पहुंचते ही अचेत हो गया. घर के बाहर परिजनों […]

लातेहार : लोहरदगा और लातेहार सीमा के रूबेद गांव निवासी सुकु उरांव का आठ वर्षीय पुत्र सतीश कुमार की मौत सर्पदंश से हो गयी. मंगलवार की सुबह सतीश पास के जंगल में शौच के लिये गया था, तभी उसे किसी सांप ने डंस लिया. वह घर पहुंचते ही अचेत हो गया. घर के बाहर परिजनों ने देखा कि सतीश गिरा पड़ा है, तो तत्काल उसे लातेहार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.

सुबह 9:15 बजे सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद ओपीडी में डॉ अखिलेश्वर प्रसाद ने तुरंत इलाज प्रारंभ किया. दो से तीन घंटा के बाद इलाज के दौरान सदर अस्पताल में बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत की खबर डॉक्टर द्वारा दिये जाने के बाद परिजन भावुक होकर पहाड़पुरी स्थित आशा कार्मेल अस्पताल ले गये. वहां भी चिकित्सकों ने बच्चे को मृत बताया. सतीश की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें