लातेहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल संचयन ,पौधा रोपण एवं गांव के विकास को लेकर मुखिया को भेजे गये पत्र को उपायुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में महुआडांड़, गारू, बरवाडीह एवं लातेहार प्रखंड के मुखिया को सौंपा एवं गांव के विकास को लेकर चर्चा की.
इस दौरान उपायुक्त ने मुखियाओं को जल संचयन एवं पौधा रोपण के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि जीवन में पानी का बहुत महत्व है. जल संचयन एवं पौधा रोपण से पर्यावरण संरक्षित किया जा सकता है. उन्होंने ग्रामीणों को मनरेगा समेत श्रमदान के माध्यम से बांध, तालाब, पोखरा, आहर, डोभा समेत अन्य जल स्रोतों की मरम्मत कर खेत का पानी खेत में एवं गांव का पानी गांव में रोकने को लेकर प्रेरित किया. मौके पर कई पदाधिकारी और मुखिया उपस्थित थे.