27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब रिजल्ट होने पर छात्रों ने महाविद्यालय में प्रदर्शन किया

लातेहार : शहर के बानपुर स्थित बनवारी साहु महाविद्यालय के पार्ट थ्री का परीक्षाफल प्रकाशन के बाद यहां के छात्रों में काफी मायूसी एवं आक्रोश देखा जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि जानबूझ कर बनवारी साहु महाविद्यालय के पार्ट थ्री का परीक्षाफल खराब किया गया है. कई छात्रों का आरोप है कि उन्होंने […]

लातेहार : शहर के बानपुर स्थित बनवारी साहु महाविद्यालय के पार्ट थ्री का परीक्षाफल प्रकाशन के बाद यहां के छात्रों में काफी मायूसी एवं आक्रोश देखा जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि जानबूझ कर बनवारी साहु महाविद्यालय के पार्ट थ्री का परीक्षाफल खराब किया गया है. कई छात्रों का आरोप है कि उन्होंने परीक्षा अच्छे से दी था, लेकिन परीक्षाफल संतोषजनक नहीं आया है.

इसे लेकर छात्रों ने शनिवार को महाविद्यालय पहुंच कर नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. छात्रों ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य संतोष पासवान से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत किया.

श्री पासवान ने महाविद्यालय पहुंच कर छात्रों से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि इस समस्या को प्रमुखता से विश्वविद्यालय के समक्ष रखा जायेगा और पुन: कॉपी जांच की मांग की जायेगी, ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके. ज्ञात हो कि पार्ट थ्री के भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र व उर्दू का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किया गया है.

इसमें सभी विषयों में छात्रों का प्रदर्शन खराब है. खास कर भूगोल विषय में तो छात्रों का प्रदर्शन काफी ही खराब रहा है. भूगोल विषय में कुल 254 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 168 परीक्षार्थी फेल हो गये हैं. भूगोल समेत अन्य सभी विषयों के परीक्षार्थियों ने पुन: कॉपी जांच की मांग विश्वविद्यालय के कुलपति से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें