लातेहार : बुधवार को पांच बजे आयी अचानक तेज आंधी और पानी से कई पेड़ गिर गये. बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.
तेज आंधी के कारण जिला मुख्यालय समेत कई क्षेत्रों में तीन से चार घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रही. तेज आंधी से स्टेशन जाने वाले मुख्य सड़क पर कई विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़ गये और सड़क के बीचों-बीच गिर गये. सड़क पर पेड़ गिरने के कारण दोनों ओर से आवागमन बंद है. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी कई पेड़ गिरने की सूचना है.