दो-तीन दिन से चूल्हा भी नहीं जला था रामचरण मुंडा के घर में
महुआडांड़ (लातेहार) : महुआडांड़ प्रखंड के दुरुप पंचायत के लुरगुमी कला गांव में पांच जून की रात रामचरण मुंडा (65) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह जब उसकी मौत की खबर ग्रामीणों को हुई, तो इसकी जानकारी नरेगा सहायता केंद्र के अफसाना को दी. जानकारी मिलते ही अफसाना लुरगुमी कला गांव पहुंची.
उन्होंने मृतक के घर और चूल्हे का मुआयना किया, तो पाया कि मुंडा के घर में अनाज का एक दाना भी नहीं था. ऐसा लग रहा था कि दो-तीन दिनों से चूल्हा भी नहीं जला था. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर मीना देवी नेटवर्क फेल होने का बहाना बना कर तीन माह से राशन का वितरण नहीं कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीसी ने कहा कि जांच का आदेश दिया गया है.
एसडीओ को दी मामले की जानकारी
इधर, अफसाना ने बताया कि लुरगुमी कला गांव से लौट कर घटना की जानकारी देने के लिए वह प्रखंड मुख्यालय पहुंची. बीडीओ और सीओ के कार्यालय में मौजूद नहीं रहने पर उन्होंने मामले की जानकारी एसडीओ सुधीर कुमार दास को दी. एसडीओ ने तत्काल एओ को गांव भेजा और पीड़ित परिवार को मदद करने का निर्देश दिया. एओ ने मृतक की पत्नी चमरी देवी को 50 किलो अनाज और दाह संस्कार के लिए 2000 रुपये दिये.