28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के संचालन में पूरी कार्य क्षमता का उपयोग करें अधिकारी

गांवों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने को लेकर पदाधिकारियों को दिये टास्क लातेहार : मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 29 मई को विकास योजनाओं को लेकर दिये गये टास्क की समीक्षा करने को लेकर पलामू आयुक्त मनोज कुमार झा गुरुवार को लातेहार पहुंचे. समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राजीव कुमार, उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा समेत जिले […]

गांवों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने को लेकर पदाधिकारियों को दिये टास्क

लातेहार : मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 29 मई को विकास योजनाओं को लेकर दिये गये टास्क की समीक्षा करने को लेकर पलामू आयुक्त मनोज कुमार झा गुरुवार को लातेहार पहुंचे. समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राजीव कुमार, उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ व सीओ के साथ बैठक कर जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सबसे पहले गांवों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने को लेकर पदाधिकारियों को टास्क दिये.
आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए आप सभी अपनी पूरी कार्य क्षमता से कार्य करें. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री द्वारा गांव के विकास के लिए पारा ग्राफ तय किये गये हैं, उन्हें किसी भी हालत में ससमय पूरा करें. आयुक्त ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना व प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना की जानकारी ली, जिसमें पाया कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत जिले में 77790 किसानों की सूची तैयार की गयी है.
लेकिन अबतक 16335 किसानों की ही इंट्री की गयी है. इस मामले पर उन्होंने 10 दिनों के अंदर सभी किसानों की ऑनलाइन इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत भी किसानों को लाभ मिलें, इसे सुनिश्चित करने की बात कही.
बैठक में मौजूद अधिकारी व पदाधिकारी: बैठक में अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, आइटीडीए निदेशक विदेंश्वरी ततमा, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, एसडीओ जय प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा, जिला कृषि पदाधिकारी अंजनी कुमार मिश्रा, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ, जेइ समेत अन्य कर्मीउपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें