27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास से वंचित न रहें एक भी गांव

बीडीओ, मुखिया व पंचायत सेवक को गांव का विकास करने का दिया लक्ष्य गांव व टोलों में प्राथमिकता से पहुंचायें पानी लातेहार : मुख्यमंत्री रघुवर दास की तरफ से गांव के विकास के लिए मिले टास्क को मूर्त रूप देने को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजीव कुमार ने बीडीओ, मुखिया व पंचायत सेवकों के […]

बीडीओ, मुखिया व पंचायत सेवक को गांव का विकास करने का दिया लक्ष्य

गांव व टोलों में प्राथमिकता से पहुंचायें पानी
लातेहार : मुख्यमंत्री रघुवर दास की तरफ से गांव के विकास के लिए मिले टास्क को मूर्त रूप देने को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजीव कुमार ने बीडीओ, मुखिया व पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त व उपविकास आयुक्त ने गांव में संचालित योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा कर संचालित योजनाओं को 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि गांव व टोलों के विकास में सबसे अहम भूमिका मुखिया व पंचायत सेवक की होगी. उन्होंने सभी को पूरी ईमानदारी से कार्य कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही.
लोकसभा चुनाव के कारण लगे आदर्श आचार संहिता से विकास कार्य ठप पड़े हुए थे. अब विकास को गति देनी होगी. उन्होंने कहा कि एक भी गांव व टोला पानी से वंचित नहीं हों, यह सभी लोग सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने 14वें वित्त की राशि से सोलर टंकी के माध्यम से गांव में पानी पहुंचाने का निर्देश दिया व सोलर लाइट से गांव व टोलों को रोशन करने की बात कही.
प्रधानमंत्री आवास योजना की गति देख हुए नाराज: जिले में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना कीगति को देख कर उपायुक्त राजीव कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया व पंचायत सेवकों को 15 जून तक अपूर्ण सभी प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही. साथ ही ऐसा नहीं करने पर संबंधित लोगों पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान नयी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का चयन करने के लिए सभी मुखियाओं को निर्देश दिये.उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन से बन रहे शौचालय निर्माण कार्य को भी ससमय पूर्ण करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी व मुखिया को दिशा निर्देश दिये.
गांव से नहीं हो पलायन: उपायुक्त राजीव कुमार ने बीडीओ, मुखिया व पंचायत सेवकों को गांव में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का संचालन कर गांव में रोजगार उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि रोजगार के अभाव में गांव से पलायन नहीं हो, इसे मुखिया व पंचायत सेवक सुनिश्चित करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें