फसाद पसंद नहीं करता है इस्लाम
Advertisement
रमजान के अंतिम जुमे की नमाज अदा की गयी
फसाद पसंद नहीं करता है इस्लाम लातेहार/महुआडांड़ : जिले में रमजान की अंतिम जुमे पर शुक्रवार को अकीदतमंदों ने नमाज अदा की. रमजान के पवित्र माह के अंतिम जुमे के दौरान जिला मुख्यालय के सभी मस्जिदों में काफी भीड़ रही. शहर के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर जिले व […]
लातेहार/महुआडांड़ : जिले में रमजान की अंतिम जुमे पर शुक्रवार को अकीदतमंदों ने नमाज अदा की. रमजान के पवित्र माह के अंतिम जुमे के दौरान जिला मुख्यालय के सभी मस्जिदों में काफी भीड़ रही. शहर के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर जिले व देश के लिए अमन व चैन की दुआ मांगी. मौलाना मुफ्ती जाकिर हुसैन विस्वाही ने रमजान को लेकर तकरीर किया. उन्होंने बताया कि इस्लाम फसाद को पसंद नहीं करता है.
अल्लाह की बनायी धरती पर प्रेम व विश्वास ही सब कुछ है. इसके अलावा अम्वाटीकर के मिल्लत व करकट मस्जिद में भी रमजान के अंतिम जुमे की नमाज अदा की गयी. अंतिम नमाज अदा करने को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह देखा गया. कहा जाता है कि अंतिम नमाज को आधा ईद माना जाता है. इधर, महुआडांड़ प्रखंड के सभी मस्जिदों में पवित्र मन से रमजान की अंतिम नमाज अदा की गयी. इस दौरान प्रखंड व आसपास के मस्जिदों में रोजेदारों की काफी भीड़ रही. अंतिम नमाज शुक्रवार को दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक पढ़ी गयी.
मुस्तैद रही पुलिस: रमजान के अंतिम जुमे को लेकर कही भी अप्रिय घटना न हो. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर पुलिस गश्त लगाती रही. जिला मुख्यालय के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद के आसपास पुलिस बल तैनात किये गये थे. इसके अलावा शहर के सभी मार्गों पर पुलिस गश्ती तेज कर दी गयी थी. महुआडांड़ प्रखंड के सभी मस्जिदों के आसपास जवान तैनात थे.
चंदवा/बारियातू. शहर समेत आसपास के विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को रमजान उल मुबारक की अंतिम नमाज पढ़ी गयी. रोजेदारों समेत अन्य मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अल्लाह-ए-ताला से रहमतों की बारिश की दुआ मांगी. अलविदा की नमाज के लिए तिलैयाटांड़, मेन रोड, कामता, कुजरी स्थित मस्जिद में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी.
रोजेदारों ने ‘अलविदा जुम्मे’ की नमाज अदा की. अंतिम जुम्मे पर रोजेदारों में उत्साह दिखा. प्रखंड उपप्रमुख हाजी मो फिरोज अहमद ने कहा कि रमजान माह पाक महीना माना जाता है. पूरे माह खुदा अपने बंदों पर रहमत की बारिश करता है. उधर, बारियातू प्रखंड में भी अलविदा की नमाज अदा की गयी.
रमजान की अंतिम जुमा व अलविदा की नमाज बारियातू जामा मस्जिद समेत प्रखंड के साल्वे, इटके, सिबला, गोनिया, बठेठ, डाढ़ा, फुलसू के अलावा कई मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. लोगों ने पूरे देश में अमन, शांति व भाईचारे की दुआ मांगी. ईद की नमाज के लिए हल्का कमेटी द्वारा सभी ईदगाहों व मस्जिदों की सफाई, रंग-रोगन शुरू कर दी गयी है. प्रखंड अल हेलाल कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो खोबैब आलम व सचिव मो शमीम अंसारी ने बताया कि सोमवार को चांद नजर आ गया, तो मंगलवार को ईद की नमाज अदा की जायेगी.
बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के मस्जिदों में आज पवित्र रमजान के अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी. प्रखंड के जमा मस्जिद में मौलाना जुबैर ने लोगों को अलविदा जुमे की नमाज अदा करवायी. मौके पर रेलवे कॉलोनी, बाजार, आदर्श नगर समेत आसपास के काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए.
बालूमाथ. मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र माह-ए रमजान के अंतिम जुमे को विभिन्न मस्जिदों में पूरे अकीदत के साथ नमाज अदा की गयी. बालूमाथ के जामा मस्जिद के साथ साथ मदीना मस्जिद, मदरसा मस्जिद, मुरपा, धांधू, जिलंगा, शेरेगड़ा, मसियातू, बालू, लेजांग, कुरयाम समेत अनेक जगहों पर अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement