लातेहार : जिला मुख्यालय के नेहरू युवा केंद्र में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि पवन कुमार यादव ने कहा कि आज कई घर तंबाकू, गुटखा व शराब के सेवन से बर्बाद हो रहे है. हम सभी को इस पर पूर्ण रूप से रोक लगाने पर विचार करना होगा. नेहरू युवा केंद्र के रामाशीष चौधरी ने अपनी बात रखी. मौके पर सोनू कुमार, आरती देवी, कमलेश पासवान, घनश्याम प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.
निधन पर शोक: बरवाडीह. बरवाडीह मिडिल स्कूल रोड निवासी राम अवतार अग्रवाल ( सेठ जी) का कल रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वे पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे. कल शाम उनका शव बरवाडीह लाया गया. उनके निधन पर बरवाडीह के कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.