लातेहार : नगर पंचायत क्षेत्र को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन योजनाएं अनुपयोगी होती जा रही हैं. शहर में सवा दो करोड़ की योजना अनुपयोगी हो गयी है. सभी योजनाएं उद्घाटन के बाद प्रारंभ होने का इंतजार कर रही हैं. कई योजना दो साल पूर्व बनायी गयी थी.
प्रधानमंत्री कौशल विकास भवन सह सामुदायिक शौचालय, जो चंदनडीह में बनाया गया है, में इन दिनों मजदूर रह रहे हैं. वहीं शहर के स्टेशन क्षेत्र के वार्ड नंबर चार और पांच में एक-एक, बानपुर वार्ड नंबर दो में दो और वार्ड नंबर 14 चंदनडीह में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. सभी शौचालय दो वर्ष पूर्व 2017 में बनाये गये थे.
इसके अलावा धर्मपुर स्थित मोड़ पर सब्जी मार्केट का निर्माण भी 2017 में कराया गया, जिसका उपयोग कभी नहीं हुआ. युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से चंदनडीह में कौशल विकास केंद्र सह सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है, जिसका उपयोग कभी नहीं किया गया. बनाये गये सभी सामुदायिक शौचालय में आधुनिक रूप ये सारी सुविधा दी गयी है.