लातेहार : मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा मुंडा बागवानी योजना से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. कार्यशाला में उपस्थित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों ने कहा कि लातेहार की जलवायु और यहां की मिट्टी आम बागवानी के लिए अनुकूल है.
साथ ही आम जैसे फलों की मांग यहां के बाजारों में बहुत ज्यादा है. लोग आम का उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं. आम की ढुलाई और भंडारण काफी आसान है, जिससे किसानों को बहुत जोखिम उठाना नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि आम की खेती से मृदा क्षरण में भी कमी आती है, जिसके कारण प्रकृति में संतुलन बैठाने में यह काफी सहायक है. उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस खेती को बढ़ावा देने का निदेश दिया.
कहा कि वे किसानों एवं सखी मंडल को इस खेती से जोड़ें. इस कार्य में मजदूरी भुगतान में विलंब कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, डीआरडीए के उपेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.