लातेहार : केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ धरातल पर उतारने की सोच के साथ उपायुक्त राजीव कुमार सोमवार को हेरहंज प्रखंड के बंदरलोरिया गांव पहुंचे. गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया और सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का हाल जाना. उपायुक्त श्री कुमार ने इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर जीवनस्तर को उठाने को लेकर प्रेरित किया.
Advertisement
सभी गांव का होगा विकास
लातेहार : केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ धरातल पर उतारने की सोच के साथ उपायुक्त राजीव कुमार सोमवार को हेरहंज प्रखंड के बंदरलोरिया गांव पहुंचे. गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया और सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का हाल जाना. उपायुक्त श्री कुमार ने इस दौरान ग्रामीणों को सरकार […]
गांव में उपायुक्त श्री कुमार को ग्रामीणों ने सोलर टंकी के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए साधुवाद दिया. उपायुक्त श्री कुमार ने गांव में मनरेगा योजना से कार्य संचालित करने एवं गांव में रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त राजीव कुमार बंदरलोरिया गांव के विद्यालय परिसर पहुंचे एवं विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया. साथ ही विद्यालय परिसर में पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाने को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से विद्यालय में शिक्षकों द्वारा बच्चों को सही पढ़ाई करवायी जाती है या नहीं इसकी जानकारी ली. गांव के लोगों ने बताया कि विद्यालय में दो शिक्षक कार्यरत हैं और दोनों विद्यालय प्रतिदिन आते हैं. इस मामले पर उपायुक्त श्री कुमार ने संतोष जताया. ग्रामीणों से उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अगर गांव की कोई भी समस्या हो तो सीधे मुझसे आकर मिलें ताकि जिला प्रशासन उसे प्राथमिकता लेकर पूरा करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement