22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदु पत्ते की हो रही है अवैध खरीद फरोख्त

गारू (लातेहार) : पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू के तीन वन क्षेत्र में तेंदु (बीड़ी) पत्ते के तोड़ाई व संग्रहण को लेकर वन माफिया सक्रिय हो गये हैं. पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू के तीन वन क्षेत्रों गारू पूर्वी – पश्चिमी एवं बारेसाढ़ आरक्षित वन क्षेत्र घोषित है. इसके बावजूद वन माफिया तेंदु पत्ते के […]

गारू (लातेहार) : पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू के तीन वन क्षेत्र में तेंदु (बीड़ी) पत्ते के तोड़ाई व संग्रहण को लेकर वन माफिया सक्रिय हो गये हैं. पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू के तीन वन क्षेत्रों गारू पूर्वी – पश्चिमी एवं बारेसाढ़ आरक्षित वन क्षेत्र घोषित है. इसके बावजूद वन माफिया तेंदु पत्ते के सीजन मई जून के महीने में आरक्षित जंगलों से करोड़ों रुपये के तेंदु पत्ते की अवैध तरीके से खरीद फरोख्त करते हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि पलामू व्याघ्र परियोजना के आधा दर्जन गारू, बारेसाढ़ के अलावा महुआडांड़, लात, छिपादोहर पूर्वी – पश्चिमी, मंडल वन क्षेत्र को आरक्षित वन क्षेत्र घोषित किया गया है. इस कारण विभाग द्वारा 20 वर्षों से टेंडर नहीं निकाला जाता है. परिणाम स्वरूप वन माफियाओं द्वारा वन क्षेत्र के दर्जनों गांव में खलिहान खोलकर जंगलों से अवैध तेंदु (बीड़ी) पत्तों का खरीद फरोख्त एवं संग्रहण किया जाता है. पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र अंतर्गत उक्त आरक्षित वन क्षेत्रों में खुलेआम करीब एक से डेढ़ महीने तक अवैध रूप से तेदु पत्तों का कारोबार किया जाता है.

गत वर्ष लातेहार जिले के एसपी प्रशांत आनंद के निर्देशानुसार गारू व बारेसाढ़ वन क्षेत्र में तेंदु पत्ते का अवैध कारोबार एवं खरीद फरोख्त में संलिप्तता के आरोप में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कारोबारियों पर विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के रेंजर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तेंदु पत्ते की खरीदारी करने वाले वन माफियाओं के सक्रिय होने की सूचना मिली है. शीघ्र ही टास्क फोर्स का गठन कर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें