ट्रकों की निकासी पर रोक
चंदवा : झारखंड राज्य खनिज विकास निगम द्वारा संचालित सिकनी कोलियरी में आरओएम कोयले की लदाई के लिए घुसे ट्रकों पर स्टीम कोयला लोड किये जाने की सूचना पर बुधवार को कोलियरी में छापामारी अभियान चलाया गया. लातेहार के उपायुक्त राजीव कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर चंदवा पुनि मोहन पांडे, बीडीओ अरविंद कुमार व सीओ मुमताज अंसारी ने राजस्व कर्मचारियों के साथ पहुंचकर मामले की जांच की. इस दौरान पाया गया कि लगभग 20 ट्रकों पर आरओएम कोयला की जगह स्टीम किस्म का कोयला छांट छांट कर लदा गया है.
मांइस एजेंट से अधिकारियों ने कागजात की मांग भी की. जिला के अधिकारियों के निर्देश पर कोलियरी को अगले आदेश तक ट्रकों के निकासी पर रोक लगा दी गयी है. जांच के दौरान अधिकारियों ने कोलियरी के दोनों कांटा पर लोड ट्रकों का वजन भी कराया. इसमें निगम के कांटा की तुलना में निजी कांटा में वजन होने पर दो सौ किलोग्राम कोयला का अंतर भी पाया गया. गौरतलब है कि सिकनी कोलियरी में मनमानी से ट्रक मालिक भी परेशान हैं.
वहां नाजायज वसूली तथा आरओएम की जगह स्टीम कोयला का उठाव कर राजस्व को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जिसमें निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने मामले की जांच का आदेश जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू को दिया है. जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे. उन पर एफआइआर दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की बातकही है.