13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत करनेवाले पर प्राथमिकी दर्ज करें

लातेहार : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को झारखंड स्टेट लाइवहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) की समीक्षा बैठक उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराये जा रहे शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. संतोषजनक प्रगति नहीं पाये जाने पर उपायुक्त नेनाराजगी जाहिर की. […]

लातेहार : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को झारखंड स्टेट लाइवहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) की समीक्षा बैठक उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराये जा रहे शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. संतोषजनक प्रगति नहीं पाये जाने पर उपायुक्त नेनाराजगी जाहिर की. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्माण कराये गये शौचालयों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया जा रहा है.

इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जतायी और 10 दिनों के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने का निर्देश जिले के सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शौचालय निर्माण की राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने वाले संबंधित लोगों पर जिम्मेवारी तय करते हुए प्राथमिकी दर्ज करें. उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जायेगी. बैठक में उपायुक्त ने खरीफ फसल लगानेवाली महिला स्वयं सहायता समूह की सूची तैयार करने और अधिक से अधिक खरीफ बीज लगाने पर जोर दिया.

बैठक में मुर्गी पालन,सूकर पालन, बकरी पालन समेत अन्य खेती के माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. मौके पर उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ठाकुर,जेएसएलपीएस के डीपीएम सचिन साहू समेत कई बीपीएम और सीसी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें