लातेहार : लोकसभा चुनाव में विशुनपुर पंचायत की 93 वर्षीय निपुणता कुंवर ने मतदान किया. मतदान करने के बाद निपुणता ने कहा कि वे हर बार चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करती हैं.
क्षेत्र में काफी विकास हुआ है और उसी को मद्देनजर रख कर उसने मतदान किया है. निपुणता कुंवर के इस हौसले को देख कर वहां उपस्थित अन्य कई लोग अवाक थे.