सेंसर के कारण मुंबई स्थित हेड ऑफिस में बजने लगा साइरन
ब्रांच मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस, भागे अपराधी
एक गैस सिलिंडर किया गया बरामद
महुआटांड़ : सोमवार तड़के तीन बजे एसबीआइ ललपनिया शाखा परिसर की एटीएम को गैस कटर से काट कर अपराधियों ने पैसे निकालने का प्रयास किया. लेकिन एटीएम कॉर्नर में लगे सेंसर कनेक्टिविटी से मुंबई स्थित हेड ऑफिस में साइरन बजने लगा और वहां से एलर्ट जारी होते ही शाखा प्रबंधक से मिली सूचना के बाद ललपनिया ओपी पुलिस की तुरंत कार्रवाई की और अपराधियों का प्रयास विफल कर दिया. अपराधी मौके से भाग गये. अपराधियों द्वारा छोड़ा गया एक गैस सिलिंडर को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
सूचना मिलते ही एएसपी बेरमो आर रामकुमार व इंस्पेक्टर राधेश्याम दास मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. बरामद गैस सिलिंडर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है.
दीवार में सेंध मार पर घुसे थे अपराधी
अपराधी बैंक के पीछे की चहारदीवारी में सेंध बना कर शाखा परिसर में घुसे थे. फिर अंदर से एटीएम की दीवार को भी तोड़ने लगे. इसी क्रम में सेंसर एक्टिव हो गया और मुंबई हेड ऑफिस में साइरन बजने लगा.