लातेहार के उदयपुरा ग्राम निवासी है रानी मिस्त्री सुनीता देवी
लातेहार : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में लातेहार के उदयपुरा ग्राम निवासी रानी मिस्त्री सुनीता देवी को वर्ष 2018 का प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया. कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी उपस्थित थी.
लातेहार के सदर प्रखंड अंतर्गत उदयपुरा ग्राम में रहनेवाली आदिवासी महिला सुनीता देवी का चयन भारत की महिलाओं को दिये जाने वाले सर्वोच्च सम्मान नारी शक्ति पुरस्कार के लिए स्वच्छता के क्षेत्र अति उल्लेखनीय कार्य करने के लिए किया गया. ज्ञात हो कि भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा यह सम्मान महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण कार्य करने के लिए प्रत्येक वर्ष देश भर की चुनिंदा महिलाओं को दिया जाता है.
पुरस्कार मिलने के बाद सुनीता देवी ने बताया कि उन्हें एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है और इसके लिए उनके परिवार तथा गांव के लोगों का सराहनीय योगदान है. उन्होंने स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह तथा उपायुक्त राजीव कुमार की मुक्त कंठ प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह सम्मान समाज के ऐसे सभी लोगों के नाम है जो महिलाओं को हर मोरचे पर मदद करते हैं और आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं.