जीओ कंपनी के प्रोवाइडर की अनुपस्थिति पर मांगा स्पष्टीकरण
Advertisement
मोबाइल कंपनियां अपना नेटवर्क दुरुस्त करें
जीओ कंपनी के प्रोवाइडर की अनुपस्थिति पर मांगा स्पष्टीकरण लातेहार : लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में दूरसंचार व्यवस्था को दूरुस्त करने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में मोबाइल सर्विस प्रोवाइडरों की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी कंपनी अपने टावर को दुरुस्त कर ले ताकि […]
लातेहार : लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में दूरसंचार व्यवस्था को दूरुस्त करने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में मोबाइल सर्विस प्रोवाइडरों की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी कंपनी अपने टावर को दुरुस्त कर ले ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अपनी पहुंच दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को टॉल फ्री नंबर 1950 पर अपने उपभोक्ताओं का कॉल हो, इसे सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य में थोड़ी सी भी लापवारही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लोंग, डीआइओ दीपक कुमार, बीएसएलएल के विशाल कुमार, एयरटेल के प्रमोद प्रसाद तथा आइडिया के राजीव कुमार समेत निर्वाचन कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement