लातेहार : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की मौत का बदला भारतीय वायु सेना ने 12 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक कर मंगलवार को ले लिया. भारत की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जोश व खुशी का माहौल है. लातेहार में भी जगह- जगह लोगों को खुशी मनाते देखा गया. कई जगहों पर पटाखे फोड़े गये और लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलायी.
Advertisement
भारत ने शहीदों का लिया बदला
लातेहार : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की मौत का बदला भारतीय वायु सेना ने 12 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक कर मंगलवार को ले लिया. भारत की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जोश व खुशी का माहौल है. लातेहार में भी जगह- जगह लोगों को खुशी मनाते देखा […]
प्रभात खबर ने इस संबंध मेंकुछ लोगों की प्रतिक्रिया ली :
निशा साहूकार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना 56 इंच का सीना दिखाया. जिस प्रकार भारत की सेना पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों को मारा, यह गर्व की बात है.
बरखा राठौर : भारतीय सेना पर हमें गर्व है. भारत ने अपना बदला पूरा किया.
सिमरन महलका : जिस प्रकार वायु सेना ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों की कब्र खोदी है, उससे दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास हो गया होगा.
सुशीला देवी : भारत पहले किसी पर वार नहीं करता है. हम शांति के पुजारी हैं, लेकिन हमारी इस दरियादिली को दुनिया हमारी बुजदिली नहीं समझे. हम घर में भी घुस कर मारना जानते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने यह साबित किया है.
शकील अहमद : आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. भारत ने जिस प्रकार यह कार्रवाई की है उससे पूरी दुनिया यह जान चुकी है कि भारत अब महाशक्ति बन कर उभर रहा है.
सखी सरवर चिश्ती : भारत ने जिस प्रकार अपने जवानों की शहादत की बदला लिया है, उसे देख कर अब आतंकी संगठन भारत की ओर आंख उठाने से पहले सौ बार सोचेंगे.
रामप्यारे प्रसाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस कार्रवाई से पूरा देश गौरवान्वित है. जिस प्रकार सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुस कर आतंकियों का ठिकानों को ध्वस्त किया है, उसे देख कर सेना के प्रति गर्व से सिर ऊंचा हो गया.
सरफराज हुसैन : पाकिस्तान अपने देश में आतंकियों को पनाह देना छोड़े नहीं तो भारतीय सेना घर में घुस कर इसी प्रकार आतंकी अड्डों को तबाह करेंगे.
अमरजीत सिंह : भारतीय सैनिकों की इस कार्रवाई ने हर भारतीय का सिर ऊंचा कर दिया है. पाकिस्तान भारत को हल्के में लेने की भूल नहीं करे, नहीं तो इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
हर तरफ जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी
बरवाडीह : भारतीय वायुसेना के जवानों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बाद प्रखंड के कई युवाओं ने जश्न मनाया. जमकर पटाखे फोड़े गये. युवाओं ने गाजे बाजे के साथ आंबेडकर चौक परिसर में आतिशबाजी की, वहीं सभी युवाओं ने एक दूसरे को अबीर लगा कर जश्न मनाया. काफी देर तक गाजे बाजे के साथ भारत माता की जय, बंदे मातरम व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. उत्साही युवकों ने गाजे बाजे व तिरंगा के साथ सेना का विजयी जुलूस भी निकाला. कार्यक्रम में जहां गौतम पांडेय, कमलेश कुमार सिंह समेत काफी संख्या में युवा शामिल थे.
लातेहार : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर जैश ए मोहम्मद के आतंकी अड्डों पर हमला करने की कार्रवाई को भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक बताया है. इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में भाजपाइयों ने खुशियां मनायी और भारतीय सेना की जय जयकार की और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, जिला महामंत्री राजन तिवारी, जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी, प्रेमचंद पांडेय, सरयू प्रसाद सिंह, अंकित पांडेय, शीला देवी ,संतोष कुमार पासवान,कामेश्वर भोक्ता, रामदेव सिंह, विशाल भास्कर, दयानंद पांडेय, आनंद सिंह, विवेक कुमार, उत्तम कुमार, शुभम गुप्ता व सौरव कुमार साहू आदि उपस्थित थे.
चंदवा : भारतीय वायु सेना के पराक्रम को लेकर पूरे प्रखंड में जश्न का माहौल है. कई लोगों ने पटाखे छोड़ सर्जिकल स्ट्राइक टू की खुशी मनायी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चंदवा इकाई में भी सेना के इस कार्रवाई को लेकर जश्न का माहौल है. मंगलवार की शाम तमाम अभाविप कार्यकर्ता स्थानीय इंदिरा गांधी चौक के समीप जुटे. जमकर आतिशबाजी की गयी. नगर मंत्री राहुल कुमार के नेतृत्व में लोग भारतीय सेना की जय-जयकार कर रहे थे. मौके पर कुमार नवनीत, कृष्णा कुमार, आदर्श रविराज, नीतीश कुमार, संजय कुमार, योगेश उपाध्याय, सुनील कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मोहनिश कुमार, मनीष कुमार, मनीत कुमार, गोलू कुमार, सुजीत कुमार, राजन कुमार, अमर कुमार, विकास कुमार, अरविंद कुमार, कपिल कुमार, सुदामा प्रसाद, समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर झाविमो की चंदवा प्रखंड कमेटी व एकीकृत पारा शिक्षक संघ चंदवा ने भी पाकिस्तानी सीमा में घुसकर सेना द्वारा बदला लेने पर जोरदार खुशी जाहिर की है. झाविमो के बिनोद कुमार गुडू, विजय दुबे, मो इजहार, मो इरशाद, मुबारक आलम, राजन भगत संघ के बेलाल अहमद, गोविंदा कुमार, विनोद राय, शरद सिन्हा, सूरज प्रकाश समेत अन्य लोग शामिल रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement