योग वह क्रिया है जो तन के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रखता है : उपायुक्त
Advertisement
स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग करना जरूरी
योग वह क्रिया है जो तन के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रखता है : उपायुक्त लातेहार : विश्व योग दिवस के अवसर पर शहर के खेल स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद एवं उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष […]
लातेहार : विश्व योग दिवस के अवसर पर शहर के खेल स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद एवं उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग जरूरी है. योग वह क्रिया है जो तन के साथ साथ मन को भी स्वस्थ रखता है. योग से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है जो जीवन को सतत विकास के पथ पर ले जाने में सहायक होती है. श्री कुमार ने बताया कि योग पूर्ण रूप से मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रोगों से मुक्ति दिलाता है. योग जीवन जीने की कला है.
मौके पर उप विकास आयुक्त ने योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने कहा कि योग आज के भागदौड़ की जिंदगी में मानसिक शक्ति प्रदान करता है, जो मनुष्य को ऊर्जावान बनाता है. मौके पर पंतजलि योग समिति जिला प्रभारी लाल रणविजय नाथ शाहदेव, आर्ट ऑफ लिविंग के मुकेश कुमार पांडेय, महिला पतंजलि की जिला प्रभारी सुनीता गुप्ता, अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, सबिता टोपनो, पीजी कुजूर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, जिला आयुष पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय, सार्जेंट मेजर विधानचंद्र सिन्हा, राजधनी प्रसाद यादव, नवीन कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामहरि प्रसाद, रमेश प्रसाद गुप्ता, गया प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement