18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता के प्रति जागरूक हों ग्रामीण: आराधना पटनायक

लातेहार : जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये शौचालय व उसकी उपयोगिता जानने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक शुक्रवार को लातेहार पहुंचीं. उन्होंने जिला मुख्यालय से सटे सरयू व उदयपुरा गांव पहुंच शौचालय निर्माण व उसकी उपयोगिता की जानकारी ली. मौके पर श्रीमती पटनायक ने कहा कि […]

लातेहार : जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये शौचालय व उसकी उपयोगिता जानने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक शुक्रवार को लातेहार पहुंचीं.
उन्होंने जिला मुख्यालय से सटे सरयू व उदयपुरा गांव पहुंच शौचालय निर्माण व उसकी उपयोगिता की जानकारी ली. मौके पर श्रीमती पटनायक ने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता के प्रति जागरूक हों. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पूरे प्रदेश को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ बनाना है.
उपायुक्त राजीव कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है. उन्होंने ग्रामीणों को शौचालय उपयोग से होनेवाले लाभों की जानकारी व सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर स्वावलंबी बनने की अपील की.
मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अक्षीक्षण अभियंता यमुना राम, कार्यपालक अभियंता रंजीत ठाकुर, बीडीओ गणेश रजक, गारू बीडीओ देवराम भगत, जेएसएलपीएस डीपीएम सचिन साहू, प्रशांत शाहदेव, दीपक कुमार, राहुल कुमार सिंह समेत पेयजल व स्वच्छता विभाग के कई ग्रामीण उपस्थित थे.
जमीन पर बैठ महिलाओं से की बात: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव आराधना पटनायक जब शौचालय निर्माण की जांच करने उदयपुरा पहुंची, तो इस दौरान महिलाओं की जागरूकता देख खुश हुई.
उन्होंने महिलाओं के साथ जमीन पर बिछायी गयी दरी पर बैठ उनसे बात करते हुए गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने की अपील की. श्रीमती पटनायक ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की भी बात कही. मैडम विद्यालयों में भी सीसीटीवी लगवायें: उदयपुरा गांव में श्रीमती पटनायक जब महिलाओं से बात कर रही थी, तो एक महिला ने कहा कि मैडम बच्चों को चोरी रोकने के लिए परीक्षा में सीसीटीवी कैमरा तो लगा दिया, लेकिन विद्यालय में शिक्षकों की निगरानी के लिए क्या कर रही है.
मैडम विद्यालय में सीसीटीवी लगवा दे, ताकि यह पता चल सके शिक्षक विद्यालय में पढ़ा रहे है कि नहीं. इस पर श्रीमती पटनायक ने महिलाओं को आवश्वस्त किया कि विद्यालय में शिक्षकों पर भी निगरानी की जायेगी. रानी मिस्त्री का काम देख खुश हुई सचिव: सरयू गांव में रानी मिस्त्री (महिला राजमिस्त्री) द्वारा शौचालय का निर्माण काम करते देख कर श्रीमती पटनायक प्रसन्न हुई. उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर स्वावलंबी बन जायें, तो निश्चित रूप से जिला व राज्य विकसित होगा.
उपायुक्त के कार्य की सराहना की: निरीक्षण के क्रम में महिलाओं को चापानल की मरम्मत करने का प्रशिक्षण लेते जब श्रीमती पटनायक ने देखा, तो उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली. बताया गया कि उपायुक्त राजीव कुमार की यह सोच है कि जिले में चापालन बनाने को लेकर महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाये. इनका नाम रानी पानी मिस्त्री रखा गया है. महिलाएं जब प्रशिक्षित हो जायेगी, तो अपने गांव व आसपास के गांव के चापानल खुद मरम्मत कर लेगी.
बेटी पढ़ाई मत छोड़ो: सरयू गांव के दौरे के क्रम में एक घर में बच्ची से पूछा कि स्कूल नहीं गयी, तो उसने बताया कि महुआ चुनने चले गये थे, जिससे स्कूल नहीं जा सकी. इस पर सचिव व उपायुक्त ने कहा कि बेटी पढ़ाई मत छोड़ो, यही भविष्य है. इस दौरान उन्होंने लड़की के परिजनों व ग्रामीणों को अपने बच्चों के पढ़ाई के प्रति सजग रहने की बात कही.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel