Advertisement
20 सूत्री उपाध्यक्ष को जेल भेजने के विरोध में भाजपाइयों का प्रदर्शन
लातेहार : जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव को डीटीओ के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के विरोध में मंडल भाजपा, लातेहार ने प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने की. वक्ताओं ने कहा कि श्री यादव को झूठा मुकदमा में फंसाया […]
लातेहार : जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव को डीटीओ के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के विरोध में मंडल भाजपा, लातेहार ने प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया.
इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने की. वक्ताओं ने कहा कि श्री यादव को झूठा मुकदमा में फंसाया गया है. धरना के बाद राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. धरना में सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष वंशी यादव, मनोज कुमार, बलवंत कुमार(बालुमाथ), अशोक चौरसिया, अनुज तिवारी, रामप्यारे प्रसाद, कृष्णा पासवान, संजय राम, संजय कुमार सिंह, शिवरतन सिंह, हरिराम राम, विशाल भास्कर, प्रमोद कुमार, श्यामदेव सिंह, सिरिस्ता चंद्रवंशी आदि शामिल थे.
चंदवा/ बारियातू/हेरहंज : भाजपा जिला अध्यक्ष लाल अमितनाथ शाहदेव के निर्देश पर गुरुवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राजधानी यादव की गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन के विरोध धरना प्रदर्शन किया गया. चंदवा में प्रखंड कार्यालय के समीप मंडल अध्यक्ष राजकुमार पाठक, बारियातू में लवकुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम किये गये.
डीटीओ को गिरफ्तार करो, राजधानी यादव को रिहा करो, भाजपा जिंदाबांद, प्रशासन होश में आओ, जिला प्रशासन की गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसी नारेबाजी की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी फिलावियुस बारला को गिरफ्तार करते हुए बर्खास्त करने की मांग की गयी.
20 जनवरी को प्रखंड में होने वाली 20 सूत्री की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. भाजपाइयों ने डीटीओ बारला की गिरफ्तारी व बर्खास्त करने को लेकर प्रभारी सीआइ लवकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. मौके पर धीरज राणा, कामेश्वर भोगता, पवन प्रसाद, फुलचंद गंझू , विरेंद्र पासवान, महगू साव, कृष्णा प्रसाद, निरंजन राम, निलू सिंह, जुली देवी, गीता देवी, पारो देवी, रामफल उरांव, गोपाल यादव, संतोष प्रसाद, रूपेश सिंह, कामेश्वर प्रजापति, गौतम कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
चंदवा में भी श्री पाठक व अन्य कार्यकर्ताओं के दल द्वारा उपायुक्त के नाम ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा गया. मौके पर राजेंद्र यादव, आशीष सिंह, गोविंद भोगता, बैजू मुंडा, कुलामन साव, चंद्रभूषण केशरी, संजीव आजाद समेत कई लोग मौजूद थे. हेरहंज में 20 सूत्री अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना में विजय गुप्ता ने कहा कि राजधानी यादव अपने कार्यालय में बैठे थे. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्रवाई की गयी. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष का पद भी सम्मानजनक पद है.
बालूमाथ : बालूमाथ मंडल भाजपा अध्यक्ष सुनील पांडेय की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामदेव साव, रामकुमार गुप्ता, अर्जुन साव, प्रदीप यादव, इन्द्रदेव ठाकुर, नरेन्द्र रजक, संजीव गुप्ता, सुरज साहु शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement