Advertisement
मेन रोड में खुला वी-मार्ट मॉल
उपायुक्त ने कहा, मॉल का खुलना क्षेत्र के समृद्धि का परिचायक प्रबंधक सुबोध कुमार ने कहा, उपभोक्ताओं के विश्वास पर खरा उतरेगा वी-मार्ट लातेहार : शहर के मेन रोड स्थित वी-मार्ट मॉल का उद्घाटन उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, एसपी धनंजय कुमार सिंह व उपविकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि उपायुक्त ने कहा […]
उपायुक्त ने कहा, मॉल का खुलना क्षेत्र के समृद्धि का परिचायक
प्रबंधक सुबोध कुमार ने कहा, उपभोक्ताओं के विश्वास पर खरा उतरेगा वी-मार्ट
लातेहार : शहर के मेन रोड स्थित वी-मार्ट मॉल का उद्घाटन उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, एसपी धनंजय कुमार सिंह व उपविकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि उपायुक्त ने कहा कि लातेहार जैसे छोटे शहर में वी-मार्ट ग्रुप का आना अच्छी पहल है. यह क्षेत्र के समृद्धि का परिचायक है.
एसपी श्री सिंह ने कहा कि वी-मार्ट के खुलने से शहर की रौनक बढ़ गयी है. उपविकास आयुक्त श्री सिंह ने इसे लातेहार के लिए शुभ संकेत बताते हुए कहा कि अब लातेहार वासियों को बाहर नहीं जाना होगा.
नपं अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि मॉल का खुलना यहां के लिए गौरव की बात है. वी-मार्ट के स्थानीय प्रबंधक सुबोध कुमार ने कहा कि कंपनी के प्रोपराइटर ललित अग्रवाल ने हमेशा उपभोक्ताओं के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है. प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर श्याम लाल ने कहा कि कम कीमतों में बेहतर सामग्रियां उपलब्ध कराना हमारी खासियत है.
झारखंड के एनएसओ मैनेजर जगन लांबा ने कहा कि यहां के उपभोक्ता बहुत सरल व सभ्य है. नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती ने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठानों के आने से शहर का विकास होगा. जय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के विकास में इस मॉल की अग्रणी भूमिका होगी.
अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि व्यवसाय के नयी व उन्नत तकनीक से वी-मार्ट जिलेवासियों को अवगत कराया है तथा यह पलामू प्रमंडल का पहला मार्ट है, जहां देश के ख्याति प्राप्त संस्थान ने कदम रखा है. वी-मार्ट के लैंड लॉर्ड दीपक प्रसाद शौंडिक ने कहा कि यह लातेहार के लिए सुनहरा अवसर है. मौके पर वार्ड सदस्य संतोष रंजन, समाजसेवी रामनाथ अग्रवाल, हेमत सिंह, राकेश कुमार दुबे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement