लातेहार: गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय ने व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो तौफिक अहमद, प्राधिकार की सचिव अर्चना कुमारी व अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी एसएन बाड़ा समेत व्यवहार न्यायालय के कई कर्मी उपस्थित थे. प्रधान जज श्री सहाय ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, हमें उनके सपनों का पूरा करना है.
कांग्रेस ने मनायी जयंती
लातेहार. लातेहार जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने की. श्री पांडेय ने महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने स्व शास्त्री को देश का सपूत बताया. महासचिव पंकज तिवारी ने कहा कि गांधी जी ने सत्य व अहिंसा का एवं शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था. हमें उनके बताये मार्गों पर चलना है. प्रखंड अध्यक्ष शंभु यादव ने महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की. इस अवसर पर निरंजन पांडेय, अजय दुबे, प्रवीण कुमार, औरंगजेब आलम, अश्विनी कुमार आदि उपस्थित थे.
मनिका. पंचायत सचिवालय मनिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. प्रभारी मुखिया शोभा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य गोविंद पासवान, वार्ड सदस्य अमरदीप पासवान, अशोक सिंह, रामेश्वर सिंह, उगनी देवी, कुनील देवी, मैनी देवी, सुनीता देवी, रीगा देवी, दिनेश्वर सिंह ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी.
विकास भारती ने चलाया स्वच्छता अभियान
लातेहार. विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में गांधी जंयती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. शहर से सटे होटवाग ग्राम में पीएमकेके सेंटर में लातेहार जिला के 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधानी यादव विकास भारती के क्षेत्रीय समन्वयक धनंजय कुमार ने मुख्य रूप से भाग लिया. श्री यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत की कल्पना की थी, उसे हमें पूरा करना है. जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है. मौके पर अमित कुमार,पुष्पा देवी व यशमणी आदि उपस्थित थे.