14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज करें

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने विकास कार्यों के क्रियान्वयन में गलत करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है और इस कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर सीधे प्राथमिकी दर्ज की […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने विकास कार्यों के क्रियान्वयन में गलत करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है और इस कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर सीधे प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
उपायुक्त श्री गुप्ता मंगलवारीय जनता दरबार को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे, एसडीएम शैल प्रभा कुजूर व जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा व डीएसई मसूदी टूडू आदि उपस्थित थे. जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक मुख्य रूप से उपस्थित थे. जनता दरबार में चंदवा प्रखंड के गनियारी गांव निवासी अंबिका देवी ने रोजगार सेवक पर डोभा निर्माण में फरजी तरीके से पैसे निकासी करने का आरोप लगाया.
उपायुक्त ने मामले की जांच करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया और कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर रोजगार सेवक को तत्काल बरखास्त करें. लातेहार प्रखंड के जालिम गांव निवासी दिनेश प्रसाद ने उपायुक्त को आवेदन देकर बताया कि जालिम नरसंहार में उनके पजिरनों की हत्या कर दी गयी थी और घर के सारे समान को जला दिया गया था. उसके बाद से हमलोग दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं.
उन्होंने मामले की जांच कराने लिए गृह विभाग से पत्राचार करने का आग्रह किया. उपायुक्त ने सामान्य शाखा को जांच कर गृह विभाग भेजने का आदेश दिया.
बरवाडीह प्रखंड के गंगेश्वरी कुंवर ने उपायुक्त को इंदिरा आवास निर्माण को लेकर आवेदन दिया. उपायुक्त ने मामले की जांच कराने का निर्देश बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. मनिका प्रखंड के जान्हो गांव निवासी सविता कुंवर ने बिचौलियों द्वारा मजदूरी के पैसे निकालने की बात कही. उपायुक्त श्री गुप्ता ने मामले की जांच बीडीओ, मनिका को करने व मामला सही पाये जाने पर बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व गुरुकुल में नामांकन, जन वितरण प्रणाली समेत लगभग दो दर्जन से अधिक मामले आयें. जिस पर उपायुक्त श्री गुप्ता के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. मौके पर जनंसपर्क विभाग के सहायक राजेश कुमार व जन शिकायत केंद्र के अमीन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें