23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसबीआइ की झुमरीतिलैया शाखा में महिला दिवस मना

एसबीआइ की झुमरीतिलैया शाखा में शुक्रवार शाम केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. मौके पर शाखा के मुख्य प्रबंधक अमर कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं का सम्मान सिर्फ एक परंपरा या औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज की उन्नति और विकास की सबसे अहम बुनियाद है.

झुमरीतिलैया. एसबीआइ की झुमरीतिलैया शाखा में शुक्रवार शाम केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. मौके पर शाखा के मुख्य प्रबंधक अमर कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं का सम्मान सिर्फ एक परंपरा या औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज की उन्नति और विकास की सबसे अहम बुनियाद है. आज जब हम महिलाओं की ताकत और उपलब्धियों की बात करते हैं, तो 8 मार्च का दिन खुद-ब-खुद एक प्रतीक बन जाता है. यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि नारी शक्ति के संघर्ष, संकल्प और सफलता का उत्सव है. दुनिया भर में इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि आधी आबादी के बिना कोई भी कार्य अधूरे होते है और नारी के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता. बैंक अधिकारी और महिला ग्राहक आज हमारे लिए पूजनीय है. इस दौरान शिक्षिका निधि कुमारी को बैंक अधिकारी सीमा सरावगी ने सम्मानित किया. मौके पर रूपा मिलवार, मेघा लकड़ा, आरती कुमारी, मोनिका राणा, अंजली कुमारी, स्टेला मिंज, गायत्री कुमारी, नेहा परवीन, रौशन, बबलू, आनंद, खूबीलाल राम, संतोष कुमार सिंह, सुबोध कुमार, संतोष मिश्रा, गौतम कुमार, महेंद्र कुमार, अरुण केरकेट्टा, बीरेंद्र राम, भानु सिंह आदि मौजूद थे.

एसोसिएशन ने बैंक के बाहर किया प्रदर्शन

झुमरीतिलैया. भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा झुमरीतिलैया के समक्ष शुक्रवार शाम एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन गिरिडीह मंडल के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. मौके पर एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन गिरिडीह मंडल के संगठन सचिव अरुण राम ने कहा कि 24-25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में झारखंड के सभी बैंकों में हड़ताल प्रस्तावित है. इसी को लेकर शुक्रवार को बैंकों के बाहर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में खुबीलाल राम, शोषण बबलू आइंद, संतोष कुमार सिंह, सुबोध कुमार, संतोष मिश्रा, अरुण करकटा, सीमा सरावगी, रूपा मिलवार, मेघा लकडा, आरती कुमारी, स्टेला मिंज आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel