डोमचांच. थाना क्षेत्र के बेहराडीह पंचायत के पहरीडीह गांव में मंगलवार सुबह करंट से एक महिला आरती देवी (42) की मौत हो गयी. बताया जाता हे कि महिला छत पर पानी डाल रही थी. इसी दौरान अचानक 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर वह झुलस गयी. आनन-फानन में परिवार के सदस्य महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर आसपास मुहल्लों में शोक की लहर है. परिवार में मातम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

