कोडरमा बाजार. सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमोह बासोडीह की महिला रूपा देवी ने मारपीट करने और पांत लाख रुपये के जेवरात ले जाने का आरोप लगाते हुये पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. एसपी को दिये आवेदन में महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गत 11 अगस्त की रात्रि को गांवा थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा निवासी अर्जुन मिस्त्री पांच-सात लोगों के साथ उसके घर में घुसे और मारपीट की. इस दौरान पांच लाख रुपये के जेवरात जबरन अपने साथ ले गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

