कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन संत विनोबा भावे सदन ने कार्यभार संभाला. शिविर के प्रथम सत्र में लक्ष्य गीत के साथ महाविद्यालय की उपनिदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने सभी स्वयंसेवकों को ध्यान व योग कराया. तत्पश्चात् स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में फाइलेरिया पर जागरूकता रैली निकाली. उन्होंने ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव के लिए भी जागरूक किया. वहीं दूसरे सत्र में स्वयं सेविका नैन्सी व खुशबू ने जल संरक्षण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुति के माध्यम से जल बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया. वहीं स्वयं सेविका दीप्ति, सुलेखा, जुली, तमन्ना, नंदनी, लक्ष्मी ने ग्रामीण बच्चों को चित्रकला भी सिखायी. इस अवसर पर रोहित कुमार रौशन, प्रिया रॉय, संजय, संदीप, सुनील, आदित्य कुमार, बलराम, डी.एल.एड विभागाध्यक्ष मनीष सिंह, सूचित कुमार, महाविद्यालय की उपनिदेशिका संजीता कुमारी आदि मौजूद थी. संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी सौरभ शर्मा के देख देख में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है