कोडरमा बाजार. कोडरमा घाटी स्थित बीएसएनएल टॉवर के समीप एक ट्रक ने कार (बाराती गाड़ी) को टक्कर मार दिया. हादसे में कार सवार बेगुसराय निवासी अंशुमन सिंह (16) पिता-त्रिपुरारी सिंह और आयुष सिंह (19) पिता-अमित सिंह घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कोडरमा में विवाह संपन्न होने के उपरांत बाराती दुल्हन लेकर वापस बेगूसराय बिहार लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया. हादसे के बाद पीसीआर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

